अन्ये च बहवः शूरा मदर्थे त्यक्तजीविताः।
नानाशस्त्रप्रहरणाः सर्वे युद्धविशारदाः ।।
नानाशस्त्रप्रहरणाः सर्वे युद्धविशारदाः ।।
अर्थ उनके अतिरिक्त बहुत से शूरवीर हैं। जिन्होंने मेरे लिए अपने जीने की इच्छा का भी त्याग कर दिया है और जो अनेक प्रकार के शस्त्रों को चलाने में निपुण हैं तथा जो सभी युद्ध कला में अत्यन्त चतुर हैं। व्याख्याइसके अतिरिक्त ऐसे बहुत से शूरवीर है जिन्होंने मेरे लिए अपने जीने की इच्छा का त्याग कर दिया है।
शल्य, भगदत, जयद्रथ ऐसे बहुत से शूरवीर हैं, जो मेरी भलाई के लिए, मेरी ओर से लड़ने के लिए अपने जीने की इच्छा त्याग कर आए हैं। वह मेरी विजय के लिए मर भले ही सकते हैं, लेकिन पीछे नहीं हटेंगे।
(दुर्योधन की बातें सुनकर द्रोणाचार्य कुछ भी नहीं बोले तब अपनी चालाकी ना चलने की वजह से दुर्योधन के मन में विचार आया है। )